PSL में मोहम्मद रिजवान ने जड़ा हाहाकारी शतक, रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता मुल्तान, विंस की तूफानी पारी पर फिरा पानी
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने वो खेल दिखाया जो अब तक उनके बल्ले से नहीं देखने को मिला था. टी20 क्रिकेट में रिजवान ने अपना करियर बेस्ट स्कोर कराची किंग्स के खिलाफ बनाया. रिजवान ने 110 रन की पारी खेली और टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीत दिला दी. इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 64 गेंद पर 110 रन ठोके जिसमें उन्होंने शान मसूद के साथ 85 रन की ओपनिंग साझेदारी की. शान मसूद ने भी 33 गेंद पर 51 रन बनाए. लेकिन 171.87 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाले रिजवान ने कराची किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और 10 चौके और 4 छक्कों से मैदान पर बवंडर ला दिया. इस तरह टीम ने 196 का स्कोर बनाया. कराची की तरफ से सिर्फ मोहम्मद उमर और शोएब मलिक की विकेट ले पाए.