PSL 2023: अफरीदी की लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जल्मी को 4 विकेट से रौंद फाइनल में बनाई जगह, देखते रह गए बाबर आजम
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की लाहौर कंलदर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) की पेशावर जल्मी को 4 विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 के फाइनल में जगह बना ली है. एलिमिनेटर 2 में हुए रोमांचक मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 7 गेंद शेष रहते ही मैच पर कब्जा कर लिया. ऐसे में अब डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर का मुकाबला कल फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स के साथ होगा. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम 18.5 ओवरों में ही मैच जीत गई.