प्रीति जिंटा को पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के लिए बनाने पड़े 120 परांठे, जानिए क्यों हुआ ऐसा
पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लगातार आईपीएल के दौरान सक्रिय रहती है.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) लगातार आईपीएल के दौरान सक्रिय रहती है. वह अपनी टीम के हरेक मुकाबले के दौरान मैदान में मौजूद रहती हैं और खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करती है. इस बीच प्रीति ने 14 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि 2009 में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के लिए 120 परांठे बनाने पड़े थे. इसके बाद उन्होंने परांठे बनाना छोड़ दिया. उन्होंने यह सब टीम की जीत के बाद किया था. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने यह मजेदार खुलासा किया. इस दौरान हरभजन सिंह भी मौजूद रहे.