SL vs IRE, World Record : श्रीलंका के जयसूर्या ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 71 साल पुराना इतिहास हुआ दफ्न, मुरलीधरन और वॉर्न भी नहीं कर सके ऐसा
आयरलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है.
आयरलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने एक पारी और 280 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका ने शिकंजा कस लिया है. हालांकि इसी बीच श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचास विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर के 7वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल कर डाला. टेस्ट में जो कारनामा मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज स्पिनर भी नहीं कर सके. वह अब जयसूर्या ने कर दिया है.