SportsToday

SL vs IRE, World Record : श्रीलंका के जयसूर्या ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 71 साल पुराना इतिहास हुआ दफ्न, मुरलीधरन और वॉर्न भी नहीं कर सके ऐसा

आयरलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है.

sl vs ire, world record : श्रीलंका के जयसूर्या ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 71 साल पुराना इतिहास हुआ दफ्न, मुरलीधरन और वॉर्न भी नहीं कर सके ऐसा
SportsTak - Fri, 28 Apr 11:13 AM

आयरलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने एक पारी और 280 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका ने शिकंजा कस लिया है. हालांकि इसी बीच श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचास विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर के 7वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल कर डाला. टेस्ट में जो कारनामा मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज स्पिनर भी नहीं कर सके. वह अब जयसूर्या ने कर दिया है.

 

7वें  मैच में लगाया विकेटों का पचासा


गॉल के मैदान में खेले जाने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जयसूर्या ने 174 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया था. जिसके चलते उनके नाम 48 विकेट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने अपना दूसरा विकेट आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का चटकाया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचास विकेट पूरे करने वाले स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के एल्फ वेलेंटाइन के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. जिन्होंने 1951-52 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के 8वें टेस्ट मैच में 50वां विकेट लिया था. जयसूर्या ने अब 7वें टेस्ट मैच में 50 विकेट लेकर उनका 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

क्विक लिंक्स