SportsToday

PSL 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी से जीता पेशावर, इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

psl 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी से जीता पेशावर, इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर
SportsTak - Thu, 16 Mar 11:37 PM

पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को 12 रन से हराकर पहले एलिमिनेटर पर कब्जा कर लिया है. इस हार के बाद अब शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. बाबर आजम ने पेशावर की तरफ से कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. ऐसे में अब पेशावर की टक्कर एलिमिनेटर 2 में लाहौर कलंदर्स से होगी.

 

नहीं चल पाए इस्लामाबाद के बल्लेबाज


लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अजमतुल्लाह ओमरजई ने पेशावर को शुरुआत में ही पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज को सिर्फ 10 रन पर चलता किया. लेकिन एलेक्स हेल्स और शोएब मसूद ने दूसरे छोर से अटैक जारी रखा दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की और टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाया. हालांकि इस जोड़ी को आमीर जमाल ने तोड़ा. उन्होंने शोएब मसूद को क्लीन बोल्ड कर दिया.