PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, धवन की टीम से बाहर तूफानी गेंदबाज
शिखर धवन की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.
शिखर धवन की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब की टीम को अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है तो टीम को पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिलेगा. वहीं अगर टीम हारती है तो टीम को नुकसान होगा. मुंबई की टीम पिछले सीजन में 10वें पायदान पर थी और इस सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.