PBKS vs LSG: पंजाब ने टॉस जीतकर लखनऊ को दी बैटिंग, धवन ने चोट से उबरकर की वापसी, देखिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं.
PBKS vs LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं. यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. धवन ने कंधे की चोट से उबरकर इस मुकाबले के जरिए वापसी की है. वे पंजाब के पिछले दो मैचों का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने बताया कि वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. पंजाब ने दो बदलाव किए हैं. मैट शॉर्ट को बाहर कर सिकंदर रजा को लाया गया है तो तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ का डेब्यू कराया गया है. लखनऊ ने कोई तब्दीली नहीं की है और वही टीम उतारी है जो पिछले मैच में खेली थी.