SportsToday

PBKS vs LSG: 22 छक्के, 45 चौके और 458 रन, रनों की सुनामी में लखनऊ ने महफिल लूटी, पंजाब किंग्स पर मिली नवाबी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए पंजाब किंग्स को 56 रन से रौंद दिया.

PBKS vs LSG: 22 छक्के, 45 चौके और 458 रन, रनों की सुनामी में लखनऊ ने महफिल लूटी, पंजाब किंग्स पर मिली नवाबी जीत
SportsTak - Fri, 28 Apr 11:36 PM

PBKS vs LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए पंजाब किंग्स को 56 रन से रौंद दिया. बल्लेबाजों के दम पर केएल राहुल की टीम ने पांच विकेट पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर रहा. महज सात रन से आरसीबी का 263 रन का स्कोर टूटने से बच गया. लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस (72), काइल मेयर्स (54), आयुष बडोनी (43) और निकोलस पूरन (45) ने धमाकेदार पारियां खेली. इसके जवाब में पंजाब के किंग्स तमाम कोशिश के बाद भी 201 रन ही बना सके. उसकी तरफ से अथर्व तायडे (66) ने सबसे ज्यादा रन बनाए मगर सामने लक्ष्य इतना बड़ा था कि पंजाब आसपास भी नहीं पहुंच सका. लखनऊ ने इस मुकाबले में नौ गेंदबाज आजमाए और इसका उसे पूरा फायदा मिला.

 

लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबले में 22 छक्के लगे और 45 चौके लगे. इस तरह कुल 67 बाउंड्री इस मैच में लगी जो किसी भी आईपीएल मैच में दूसरी सर्वाधिक है. पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का 2010 का मैच आता है जिसमें 69 बाउंड्री लगी थी. इस मैच में कुल 458 रन बने. जो आईपीएल के एक मैच में तीसरे सर्वाधिक है. सबसे आगे राजस्थान-सीएसके का ही मैच है जिसमें 469 रन बने थे. दूसरे नंबर पर 2018 का पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आता है जिसमें कुल 459 रन बने थे. यह लखनऊ की आठ मैच में पांचवीं जीत रही और यह टीम अब दूसरे नंबर पर आ गई.