SportsToday

U19Women T20 World Cup: पार्श्वी चोपड़ा के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 59 रन पर ठहरी टीम, भारत ने 44 गेंद में जीता मुकाबला

u19women t20 world cup: पार्श्वी चोपड़ा के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 59 रन पर ठहरी टीम, भारत ने 44 गेंद में जीता मुकाबला
SportsTak - Sun, 22 Jan 07:20 PM

भारत ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सुपर सिक्स के अपने दूसरे और आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की. शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया. पार्श्वी चोपड़ा की घातक बॉलिंग (पांच रन पर चार विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 59 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया. श्रीलंकन टीम के लिए विश्मी गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली. भारत ने तीन विकेट खोकर 44 गेंद यानी 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से सौम्या तिवारी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए और वह नाबाद रहीं. श्रीलंका की तरफ से देवमी विहंगा सबसे कामयाबी बॉलर रहीं और उन्होंने तीनों विकेट लिए.

 

श्रीलंका की पूरी पारी में केवल तीन चौके लगे. इससे ज्यादा तो भारतीय बल्लेबाज सौम्या (5) ने अकेले लगा दिए. भारत ने गेंदबाजी में काफी अनुशासन दिखाया और केवल एक ही वाइड फेंकी. भारत ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश में विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के हाथों सुपर-6 के पहले मैच में हार के चलते भारत को हर हाल में यह मैच जीतना था. साथ ही नेट रन रेट भी सुधारनी थी. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा.

क्विक लिंक्स