आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को हराने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश का सामना करना को तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक पिछले तीन मैचों से बेंच पर बैठे मोहम्मद शमी को भी मौका दे सकते हैं. हालांकि इसी बीच पाकिस्तान की हार से अभी तक एक पाकिस्तानी हसीना यानि एक्ट्रेस उबर नहीं सकी है. उसने अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश के सामने एक बड़ी शर्त रख डाली है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने ट्विटर पर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बांग्लादेश की टीम अगर 19 अक्टूबर को भारतीय टीम को हरा देती है तो वह ढाका जाकर एक बांग्लादेशी लड़के के साथ डेट पर जाएगी. सेहर ने लिखा कि मेरे बंगाली बंधू अगले मैच में हमारा बदला लेंगे. अगर उनकी टीम भारत को हरा देती है तो मैं ढाका जाउंगी और एक बंगाली लड़के के साथ डेट पर जाना चाहूंगी.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कौन है ये एक्ट्रेस ?
सेहर शिनवारी की बात करें तो वह पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. सेहर पाकिस्तान में कराची की रहने वाली हैं. इन दिनों सेहर पाकिस्तान के एटीवी खैबर के लिए काम करती हैं. उन्हें अभी तक पाकिस्तान को भारत से मिलने वाली हार शायद हजम नहीं हुई है. जिसके चलते उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच पर शर्त रख डाली है.
जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया ?
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के अभियान में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात देकर जीत की हैट्रिक जमा चुकी है. जिसके बाद अब रोहित की टीम बांग्लादेश को हराकर जीत का चौका लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-