PAK vs NZ : न्यूजीलैंड को 102 रनों से रौंदकर पाकिस्तान बनी ODI क्रिकेट की बादशाह, बाबर आजम के शतक से भारत को पछाड़ा
न्यूजीलैंड की टीम का पाकिस्तान दौरे पर बुरा हाल है.
न्यूजीलैंड की टीम का पाकिस्तान दौरे पर बुरा हाल है. पांच मैचों की खेली जाने वाली वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने अपने घर में न्यूजीलैंड को लगातार चौथे मैच में बुरी तरह 102 रनों से धो डाला है. पाकिस्तान के लिए उनके कप्तान बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 18वां शतक जड़ा और उनकी टीम ने लगातार 5 मैचों में चार मैच जीतकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया और भारत को पछाड़कर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई है. पाकिस्तान अब 29 मैच में 113 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम (35 मैच 113 अंक) दूसरे और टीम इंडिया (47 मैच 113 अंक) तीसरे स्थान पर आ गई है.