Pak vs NZ : 261 रनों पर सिमटा न्यूजीलैंड, इमाम उल हक़ ने कराची में कूटे 90 रन, पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक से सीरीज पर जमाया कब्जा
पाकिस्तान में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी.
भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर टी20 लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी. कराची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में इमाम उल हक़ के 90 रनों की पारी के बूते पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 261 रनों पर समेट दिया और 26 रनों से जीत की हैट्रिक यानि तीसरे वनडे में लगातार जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज पर अब 3-0 से कब्जा जमा डाला है.