SportsToday

Pak vs NZ : 261 रनों पर सिमटा न्यूजीलैंड, इमाम उल हक़ ने कराची में कूटे 90 रन, पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक से सीरीज पर जमाया कब्जा

पाकिस्तान में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी.

pak vs nz : 261 रनों पर सिमटा न्यूजीलैंड, इमाम उल हक़ ने कराची में कूटे 90 रन, पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक से सीरीज पर जमाया कब्जा
SportsTak - Thu, 04 May 08:05 AM

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर टी20 लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी. कराची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में इमाम उल हक़ के 90 रनों की पारी के बूते पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 261 रनों पर समेट दिया और 26 रनों से जीत की हैट्रिक यानि तीसरे वनडे में लगातार जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज पर अब 3-0 से कब्जा जमा डाला है.  

 

इमाम और बाबर का गरजा बल्ला 


कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहेल गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 37 रन के कुल स्कोर पर फखर जमां 26 गेंदों पर 19 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने अन्य सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ का साथ निभाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 108 रनों क साझेदारी हुई. तभी बाबर आजम 62 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 54 रनों पर चलते बने. जबकि एक छोर पर इमाम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 90 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 287 रन बनाए. न्यूज़ीलैण्ड के लिए सबसे अधिक 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए.

क्विक लिंक्स