पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी से PSL 2023 पर मंडराया संकट, क्या छोड़ना पड़ेगा देश?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में तनाव का माहौल बना हुआ है. इमरान खान की गिरफ्तारी से पूरे देश में जगह-जगह पर इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसका असर अब पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में 15 मार्च को लाहौर में ही खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले पर भी दखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुआ चार मुकाबले देश से बाहर यूएई में कराए जाने के प्लान पर भी विचार किया जाने लगा है.