SportsToday
मुंबई की जीत में पाकिस्तान का खिलाड़ी बना हीरो, 39 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी से लूटा मेला
SportsTak - Sun, 15 Jan 11:09 AM

संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) खेली जा रही है. साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए 20 लीग की तरह इस लीग में भी आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें खेल रहीं हैं. इस कड़ी में इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई अमीरात का सामना शारजाह वॉरियर्स से हुआ. जिसमें पाकिस्तान में जन्म लेने वाले मुहम्मद वसीम की धमाकेदार 39 गेंदों में 71 रनों की पारी से मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई अमीरात ने 49 रनों की शानदार जीत से आगाज किया.

 

वसीम ने लगाए पांच छक्के 
गौरतलब है कि अबू धाबी के मैदान में खेले जाने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे मैच में शारजाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका फायदा एमआई अमीरात की तरफ से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने उठाया. वसीम ने शुरुआत से ही दमदार शॉट लगाए और 39 गेंदों में पांच चौके जबकि पांच छक्कों से 71 रनों की दमदार पारी खेल डाली. वसीम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी 30 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों से 49 रनों की पारी खेली. जिसके चलते कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई अमीरात ने 5 विकेट पर 20 ओवर में 204 रन बना डाले.

क्विक लिंक्स