PAK vs NZ: डेवॉन कॉन्वे ने साल के दूसरे ही दिन ठोका शतक, न्यूजीलैंड ने 75 रन में 5 विकेट गंवाकर पाकिस्तान को दिया मौका
डेवॉन कॉन्वे ने करियर का चौथा टेस्ट शतक जड़कर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन ऑफ स्पिनर आगा सलमान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन वापसी करने में सफल रहा. न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया और चाय के आराम के कुछ देर बाद तक उसका स्कोर एक विकेट पर 234 रन था. इसके बाद उसने पांच विकेट खोए जिससे दिन का खेल समाप्त होने पर उसका स्कोर छह विकेट पर 309 रन था. कॉन्वे ने 191 गेंदों का सामना करके 122 रन बनाए जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है. पाकिस्तान की तरफ से सलमान ने 55 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 44 रन देकर दो विकेट लिए हैं. टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ने 101 रन देकर एक विकेट लिया है.