SportsToday

PAKvsNZ: जिसे IPL टीमों ने नहीं दिया भाव, उसने 3 दिन में ठोका दूसरा शतक, पाकिस्तानी बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां

आईपीएल 2023 के बीच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज चल रही है.

PAKvsNZ: जिसे IPL टीमों ने नहीं दिया भाव, उसने 3 दिन में ठोका दूसरा शतक, पाकिस्तानी बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां
SportsTak - Sat, 29 Apr 08:23 PM

Daryl Mitchell Century: आईपीएल 2023 के बीच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज चल रही है. टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें पांच वनडे खेल रही है. इसमें कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने धूम मचा रखी है. उन्होंने 29 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा शतक ठोका और अपनी टीम को पांच विकेट पर 336 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. नंबर तीन पर खेलते हुए उन्होंने 119 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों से 129 रन की पारी खेली. उनके व कप्तान टॉम लैथम के बीच तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले ध्वस्त कर दिए. केन विलियमसन के नहीं होने के चलते मिचेल नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं. विलियमसन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. मिचेल ने पहले वनडे में 115 गेंद में 113 रन की पारी खेली थी.

 

31 साल के मिचेल ने अभी तक वनडे क्रिकेट में तीन ही शतक लगाए हैं और इनमें से दो पिछले तीन दिन में पाकिस्तान के खिलाफ आए हैं. उनके करियर का पहले वनडे शतक बांग्लादेश के खिलाफ मार्च 2021 में आया था. यानी करीब दो साल बाद उन्होंने वनडे में शतक लगाए. वर्तमान सीरीज से पहले मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ एक फिफ्टी तक नहीं बनाई थी. 36 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. मगर अब उन्होंने कहानी बदल दी है. पाकिस्तानी बॉलर्स के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया है. दोनों वनडे में उन्होंने कमाल की बैटिंग की और अहम साझेदारियां की.

क्विक लिंक्स