PAK vs NZ: नसीम शाह के तूफान के बाद बाबर-रिजवान की धूम, न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने आराम से हराया
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया. नसीम शाह (57 रन पर पांच विकेट) की खतरनाक बॉलिंग और मोहम्मद रिजवान (77) व कप्तान बाबर आजम (66) के अर्धशतकों के दम पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की. 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद बाकी रहते चार विकेट खोकर जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए माइकल ब्रेसवेल (43) और कीपर टॉम लैथम (42) के अलावा बाकी बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बूते नौ विकेट पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. नसीम शाम ने शुरू से लेकर आखिर तक अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेरा और कीवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. उन्होंने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा डेब्यू कर रहे उसामा मीर ने दो और मोहम्मद वसीम व मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.