BBL में माइकल नेसर के कैच पर हुआ विवाद, दो बार हवा में कूद लपका कैच, फैंस बोले- नियम बदलो
ऑस्ट्रेलियाई पेसर माइकल नेसर (Michael Neser) ने नए साल में ही क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. बिग बैश लीग में इस क्रिकेटर ने ऐसा कैच लिया कि देखेने वाले दंग रह गए. ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला चल रहा था लेकिन तभी नेसर ने बाउंड्री पार कूदकर कैच लपक लिया. इस कैच को देख बल्लेबाज भी खुद पर यकीन नहीं कर पाया. लेकिन अब इस कैच ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने 22 गेंद पर 41 रन की पारी खेल टीम को मैच में वापसी करवाई. टीम यहां 225 रन का पीछा कर रही थी.