SportsToday
bbl में माइकल नेसर के कैच पर हुआ विवाद, दो बार हवा में कूद लपका कैच, फैंस बोले- नियम बदलो
SportsTak - Mon, 02 Jan 08:55 AM

ऑस्ट्रेलियाई पेसर माइकल नेसर (Michael Neser) ने नए साल में ही क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. बिग बैश लीग में इस क्रिकेटर ने ऐसा कैच लिया कि देखेने वाले दंग रह गए. ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला चल रहा था लेकिन तभी नेसर ने बाउंड्री पार कूदकर कैच लपक लिया. इस कैच को देख बल्लेबाज भी खुद पर यकीन नहीं कर पाया. लेकिन अब इस कैच ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने 22 गेंद पर 41 रन की पारी खेल टीम को मैच में वापसी करवाई. टीम यहां 225 रन का पीछा कर रही थी.

 

नेसर का कमाल
सिल्क ने इसके बाद इंसाइड आउट शॉट खेला. ऐसे में इस शॉट को देखने के बाद लग रहा था कि ये गेंद बाउंड्री पार कर देगी लेकिन नेसर ने तुरंत इसे अपने हाथों में लपक लिया. उन्होंने शानदार तरीके से अपनी बॉडी को बैलेंस किया. नेसर ने पहले तो हवा में कूदकर गेंद को लपका फिर जमीन पर पांव आने से पहले ही उन्होंने गेंद को दोबारा हवा में उछाल दिया और फिर दोबारा इसी तरह कर वो बाउंड्री के भीतर आ गए. यानी की तीसरी बार वो कैच लेने में सफल रहे लेकिन इस बीच न तो गेंद गिरी और न ही उनके शरीर का कोई हिस्सा मैदान से टकराया.

क्विक लिंक्स