SportsToday

NZvsSL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को दिया मुश्किल लक्ष्य, टिम साउदी की टीम रचेगी इतिहास तभी बचेगा भारत!

NZvsSL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को दिया मुश्किल लक्ष्य, टिम साउदी की टीम रचेगी इतिहास तभी बचेगा भारत!
SportsTak - Sun, 12 Mar 12:07 PM

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka Test) के बीच क्राइस्टचर्च में चल रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है और नतीजे के करीब पहुंच गया. चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 28 रन बना लिए. आखिरी दिन जीत के लिए 257 रन चाहिए होंगे और उसके पास नौ विकेट हैं. अगर उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया तो यह क्राइस्टचर्च में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत होगी. अभी यहां पर 201 से ऊपर का लक्ष्य कभी भी हासिल नहीं हुआ है. श्रीलंका की दूसरी पारी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के 115 रन के बूते 302 रन तक चली थी. मैथ्यूज ने करियर में 14वां टेस्ट शतक बनाया और अपनी टीम को जीत लायक स्कोर तक पहुंचाया.

 

श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज के दोनों टेस्ट जीतने हैं. वहीं यह सीरीज भारत के लिहाज से भी काफी अहम है. अगर दोनों में से एक भी टेस्ट ड्रॉ होता है वह डब्ल्यूटीसी का फाइनल में होगा. अगर श्रीलंका ने दोनों टेस्ट जीत लिए और अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया कामयाब रहा तो भारत की उम्मीदें स्वाहा हो जाएंगी.