गेल की बड़ी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार या जोस बटलर नहीं बल्कि टीम इंडिया का ये फ्लॉप बल्लेबाज तोड़ेगा 175 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को गेम का लेजेंड कहा जाता है. गेल भले ही वनडे क्रिकेट और टेस्ट में कुछ खास न कर पाए हों लेकिन टी20 क्रिकेट का उन्हें यूनिवर्स बॉस कहा जाता है. गेल ने टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस बल्लेबाज ने 462 टी20 मुकाबलों में कुल 14, 562 रन बनाए हैं और 22 शतक अपने नाम किए हैं. गेल को इस फॉर्मेट का लेजेंड माना जाता है. इसके अलावा गेल के नाम इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है जो 66 गेंद पर नाबाद 175 रन हैं. इस बल्लेबाज ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 एडिशन में ये कमाल किया था.