SportsToday
'रोहित शर्मा नहीं, 29 साल के इस खिलाड़ी को बनाओ टीम का कप्तान', गावस्कर बोले- odi वर्ल्ड कप 2023...
SportsTak - Tue, 14 Mar 08:17 PM

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. गावस्कर ने कहा है कि, 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को बड़ा फैसला लेना होगा. इस साल का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है और ये अक्टूबर नवंबर में होगा. भारतीय टीम के पास 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है. रोहित शर्मा के पास टीम इंडिया की कमान है. रोहित को दिसंबर 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित ने विराट को रिप्लेस किया था. रोहित ने विराट को टेस्ट कप्तान के रूप में भी साल 2022 में उन्हें रिप्लेस किया था. विराट ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ी तब वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान थे.

 

लेकिन अब गावस्कर ने कहा है कि, साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत के पास आगे की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं होगा. ऐसे में गावस्कर ने कहा कि, हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाना चाहिए. हार्दिक ने अपने खेल और अपनी कप्तानी से कमाल किया है.

क्विक लिंक्स