SportsToday

महिला टी20 वर्ल्ड कप: जो अश्विन-जडेजा नहीं कर पाए वो रेणुका ठाकुर ने कर दिखाया, इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलती गेंदों से रचा इतिहास

महिला टी20 वर्ल्ड कप: जो अश्विन-जडेजा नहीं कर पाए वो रेणुका ठाकुर ने कर दिखाया, इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलती गेंदों से रचा इतिहास
SportsTak - Sat, 18 Feb 09:15 PM

रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने सेंट जॉर्ज पार्क में चल रहे महिला टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup) के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पांच विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. रेणुका महिला टी20 विश्व कप में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय तेज गेंदबाज और दूसरी भारतीय हैं. उनसे पहले लेग स्पिनर प्रियंका रॉय ने 2009 में टॉन्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में पांच विकेट लिए थे. रेणुका ने अपने स्पेल में 15 रन देकर 5 विकेट लिए जो पुरुष या महिला क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप का सबसे धांसू गेंदबाजी आंकड़ा है.  रॉय ने 5 विकेट लिए थे लेकिन 16 रन दिए थे.

 

पुरुषों के टी20 विश्व कप में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पांच विकेट नहीं लिए हैं. सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भारतीय पुरुष खिलाड़ी के जरिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े पर आर अश्विन का नाम दर्ज है. मीरपुर में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

क्विक लिंक्स