NZ vs SL : केन विलियमसन के बराबर भी रन नहीं बना सके श्रीलंका के 11 बल्लेबाज, वेलिंग्टन टेस्ट में जीत से 8 कदम दूर न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में इन दिनों श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद सभी को श्रीलंका से वापसी की उम्मीद थी. मगर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की 215 रनों की पारी के आगे श्रीलंका की पहली पारी के दौरान उसके 11 बल्लेबाज मिलकर भी विलियमसन के बराबर रन नहीं बना सके. जिससे श्रीलंका को न्यूजीलैंड के पहली पारी में 580 रनों के जवाब में फॉलोऑन खेलना पड़ा. श्रीलंका की पहली पारी तीसरे दिन 164 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में तीसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 113 रन बना लिए थे. अब श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड से जहां अभी भी 303 रन पीछे हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को अब जीत के लिए 8 विकेट की और दरकार है.