SportsToday

PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद की आतिशी पारी गई बेकार, हेनरी ने बचाई कीवियों की लाज, 47 रन से न्यूजीलैंड ने जीता 5वां वनडे

हेनरी शिपले (Henry Shipley) और रचिन रवींद्र ने मिलकर

pak vs nz: इफ्तिखार अहमद की आतिशी पारी गई बेकार, हेनरी ने बचाई कीवियों की लाज, 47 रन से न्यूजीलैंड ने जीता 5वां वनडे
SportsTak - Mon, 08 May 10:03 AM

हेनरी शिपले (Henry Shipley) और रचिन रवींद्र ने मिलकर पाकिस्तान (Pakistan) के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और इस तरह आखिरी वनडे में कीवी टीम को जीत नसीब हो पाई. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5वें वनडे में 47 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची में खेला गया था. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की लाज तो बच गई लेकिन पाकिस्तान ने 4-1 से सीरीज क्लीन स्वीप कर दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवरों में टीम ने 299 रन ठोके. इस पारी में विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जड़ा.

 

छा गए शिपले


तेज गेंदबाज हेनरी शिपले ने इसके बाद कमाल की गेंदबाजी की और 34 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. वहीं स्पिनर रचिन रवींद्र ने भी 65 रन देकर कुल 3 विकेट झटके. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने कीवी गेंदबाजों को खूब तंग किया और 72 गेंद पर 94 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान की टीम 46.1 ओवरों में ही 252 रन पर ढेर हो गई.

क्विक लिंक्स