IND vs AUS: अकेले आधी टीम इंडिया पर भारी पड़े नाथन लायन, पंजा लेकर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन कंगारुओं के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया और 262 के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 74 रन अक्षर पटेल ने बनाए. वहीं दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे. विराट ने 44 रन बनाए. लेकिन इस बीच जिस एक गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह तंग किया और 5 विकेट अपने खाते में डाले वो नाथ लायन थे. लायन ने अकेले दम पर आधी टीम इंडिया को समेट दिया.