IND vs AUS: नाथन लायन ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी गेंदबाज
स्टार ऑस्ट्रेलियाई (Australia) स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने चौथे टेस्ट में भी अपना जोरदार फॉर्म बरकरार रखा है. भारत के खिलाफ सीरीज में वो लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इंदौर टेस्ट में वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. लेकिन इन सबके बीच रविवार को उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 35 साल के इस स्पिनर ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. और वो अब भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.