MS Dhoni : जयपुर में हार के बाद धोनी को याद आई 183 रनों की पारी, कहा - इस मैदान ने मेरे करियर को...
आईपीएल (IPL 2023) के जारी सीजन में 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के बीच खेला गया.
आईपीएल (IPL 2023) के जारी सीजन में 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के बीच खेला गया. जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की 77 रनों की तूफानी पारी के दमपर पहले खेलते हुए 202 रन बनाए. इसके जवाब में जयपुर के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद धोनी को अपने करियर में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई बेस्ट वनडे पारी याद आ गई और उन्होंने कहा कि इसी मैदान से मेरे करियर को एक साल और मिल गया था.