'कमरे में रोता और फिर मंगेतर से बात करता' मोहम्मद सिराज ने बताया पिता के निधन का दर्द कैसे झेला
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय पिता की मौत से लगे झटके के बार में दिल खोलकर बात की है. उनका कहना है कि वह कमरे में बैठकर रोया करते थे. तब कोविड-19 के चलते पूरी टीम बायो बबल में थी और वे अकेले पड़ गए थे. मोहम्मद सिराज के पिता का नवंबर 2020 में बीमारी के चलते देहांत हुआ था. तब सिराज उनसे दूर थे और टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे. कोरोना की पाबंदियों के चलते वे भारत नहीं आ सके थे और अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बन सके. उस दौरे पर भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी और सिराज टीम इंडिया की कामयाबी के बड़े किरदार साबित हुए थे.