SportsToday

मोहम्मद शमी के खिलाफ पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, दहेज मांगने और प्रोस्टीट्यूट के साथ संबंध रखने के लगाए आरोप

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

मोहम्मद शमी के खिलाफ पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, दहेज मांगने और प्रोस्टीट्यूट के साथ संबंध रखने के लगाए आरोप
SportsTak - Tue, 02 May 09:51 PM

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले चार साल से शमी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले पर बिना किसी वजह के स्टे लगा हुआ है. जहां की तरफ से कहा गया कि मोहम्मद शमी ने कई प्रोस्टीट्यूट के साथ संबंध बनाए हैं. जब वह भारतीय टीम के साथ विदेशी दौरों पर गए हैं तब भी वे इन गतिविधियों में शामिल रहे हैं. हसीन जहां ने साल 2018 में सबसे पहले शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और अवैध संबंध रखने के आरोप लगाए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के जादवपुर में इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से वह लगातार केस में पूरा जोर लगाए हुए हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने इन सब आरोपों से इनकार किया है.

 

2018 में कोलकाता पुलिस ने शमी और उनके भाई हसीब अहमद से पूछताछ की थी. तब अलीपुर कोर्ट की तरफ से अरेस्ट वारंट भी जारी किया गया था. मगर बाद में वारंट पर रोक लगा दी गई. हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था. लेकिन बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले में भारतीय तेज गेंदबाज को जांच के बाद क्लीन चिट दी थी. हसीन जहां की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जो ताजा याचिका दी गई है उसमें कहा गया है कि कोलकाता के सेशन कोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी कर दिया जबकि शमी ने इस तरह की कोई अर्जी नहीं दी थी. उनकी एकमात्र चिंता अरेस्ट वारंट जारी किए जाने को लेकर थी.

क्विक लिंक्स