मोहम्मद शमी के खिलाफ पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, दहेज मांगने और प्रोस्टीट्यूट के साथ संबंध रखने के लगाए आरोप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले चार साल से शमी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले पर बिना किसी वजह के स्टे लगा हुआ है. जहां की तरफ से कहा गया कि मोहम्मद शमी ने कई प्रोस्टीट्यूट के साथ संबंध बनाए हैं. जब वह भारतीय टीम के साथ विदेशी दौरों पर गए हैं तब भी वे इन गतिविधियों में शामिल रहे हैं. हसीन जहां ने साल 2018 में सबसे पहले शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और अवैध संबंध रखने के आरोप लगाए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के जादवपुर में इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से वह लगातार केस में पूरा जोर लगाए हुए हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने इन सब आरोपों से इनकार किया है.