'बूढ़ा शेर अभी भी सबसे तेज', LLC में कैफ का कैच देख फैंस को याद आए पुराने दिन, 42 साल की उम्र में दिखाई रॉकेट जैसी रफ्तार, VIDEO
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ लगातार सुर्खियों में हैं. रिटायरमेट के बावजूद भी ये पूर्व क्रिकेटर अपने खेल के चलते खबरों में है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रिटायर्ड क्रिकेटरों का जमावड़ा लगा हुआ है जहां इंडिया महाराज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन एशिया लायंस के खिलाफ मुकाबले में इंडिया महाराजा की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने वो कमाल किया कि फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई. कैफ जब टीम इंडिया का हिस्सा थे तब उन्हें सबसे बेस्ट फील्डर कहा जाता था. लेकिन 42 साल की उम्र में भी कैफ की तेजी में कोई कमी नहीं आई है.