SportsToday

IPL 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ने किया रिटायरमेंट का इशारा, कहा- अब फील्डिंग में दिक्कत होती है

IPL 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ने किया रिटायरमेंट का इशारा, कहा- अब फील्डिंग में दिक्कत होती है
SportsTak - Tue, 14 Mar 10:12 AM

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का इशारा किया है. उनका कहना है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाला 50 ओवर का वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट का उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. मोईन अली टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाना और इंग्लिश टीम में नए चेहरों के लिए मौका देना चाहते हैं. वे टेस्ट क्रिकेट खेलना पहले ही छोड़ चुके हैं. उन्होंने अभी तक 129 वनडे खेले हैं और 25.13 की औसत के साथ 2212 रन बनाए हैं और 99 विकेट लिए हैं. वे अब आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. इस टीम में भी वे काफी अहम भूमिका निभाते हैं.

 

मोईन ने talksport.com को बताया, 'मुझे लगता है कि यह लॉजिकल और समझदारी भरा फैसला है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही यह फॉर्मेट मुश्किल हो जाता है. 50 ओवर फील्डिंग करना आसान नहीं होता और यह तय है कि मैं ऐसा (संन्यास का फैसला) करूंगा. मैं अब 35 का हूं, 26 का नहीं हूं. मैं करियर की ढलान पर हूं और मेरी खुशी कहीं ओर है. मैं खेलना चाहता हूं लेकिन अगर कोई अच्छा कर रहा है और वे तैयार होने के साथ ही मुझसे बेहतर हैं तो वे खेलना डिजर्व करते हैं.'