ODI वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, बाबर आजम और टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने दिया हिंट
<strong>पाकिस्तान क्रिकेट टीम</strong> (Pakistan) के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने लोकल वेबसाइट से कहा है कि उनका गोल टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा करवाना है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने लोकल वेबसाइट से कहा है कि उनका गोल टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा करवाना है. ये वर्ल्ड इस साल भारत में होने जा रहा है. आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में पार्ट टाइम तौर पर शामिल किया है. आर्थर साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इस दौरान टीम साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है. वहीं टी20 में टीम नंबर वन भी बनी थी.