WTC फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने दी थी रोहित को आराम देने की सलाह, अब MI के कोच का पलटवार, कहा- अगर वो मेरे पास...
<strong>बीसीसीआई </strong>(BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने जैसे ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था.
बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने जैसे ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. भारत के पूर्व लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया था. गावस्कर ने कहा था कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस और आईपीएल से ब्रेक लेना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारी करनी चाहिए. लेकिन इन सबके बीच अब मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने शुक्रवार को गावस्कर पर पलटवार किया.