SportsToday

LSG vs RCB: आरसीबी के बॉलर्स का चल गया जादू, लखनऊ से 127 रन का मामूली लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, घर में मिली बुरी शिकस्त

LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेंदबाजों के दम पर आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में ही परास्त कर दिया.

LSG vs RCB: आरसीबी के बॉलर्स का चल गया जादू, लखनऊ से 127 रन का मामूली लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, घर में मिली बुरी शिकस्त
SportsTak - Mon, 01 May 11:38 PM

LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेंदबाजों के दम पर आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में ही परास्त कर दिया. 127 रन के लक्ष्य को उसके बॉलर्स ने बखूबी बचाया और टीम को 18 रन से जीत दिलाई. लखनऊ की टीम 108 रन पर सिमट गई. उसे कप्तान केएल राहुल का मैच के दूसरे ही ओवर में फील्डिंग के दौरान घायल होना भारी पड़ा. आरसीबी ने पहले खेलते हुए बारिश से प्रभावित मुकाबले में नौ विकेट पर 126 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

 

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास मे दूसरी बार 126 रनों का बचाव किया है. इससे पहले उसने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इतने ही रन बचाए थे. साथ ही चौथी बार आईपीएल में किसी टीम ने 126 रन बनाकर भी जीत दर्ज की है. उसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने भी ऐसा किया है. आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का छठा सबसे स्कोर बचाया है. लखनऊ को आरसीबी के हाथों आईपीएल में तीसरी बार शिकस्त झेलनी पड़ी है. दोनों टीमें अभी तक चार बार भिड़ी हैं. एकमात्र मैच जो लखनऊ ने जीता है उसमें उसे आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत मिली थी.