SportsToday

LSG vs RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में आया ऑस्ट्रेलिया का धुरंधर बॉलर, लखनऊ में भी बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

<h3>आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी कर रही है.

LSG vs RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में आया ऑस्ट्रेलिया का धुरंधर बॉलर, लखनऊ में भी बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन
SportsTak - Mon, 01 May 07:04 PM

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी कर रही है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच होना है. इसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. डुप्लेसी कप्तान के तौर पर बैंगलोर के लिए लौट आए हैं. वे पिछले तीन मैचों में कप्तानी नहीं कर रहे थे क्योंकि उनकी पसलियों में चोट थी. बैंगलोर ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट से उबर गए हैं और वे खेल रहे हैं. साथ ही शाहबाज अहमद की जगह टीम में अनुज रावत को चुना गया है. लखनऊ में भी एक तब्दीली दिखी है. तेज गेंदबाज आवेश खान को बाहर कर ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को लाया गया है.

 

लखनऊ ने इस सीजन में अच्छा खेल दिखाया है और आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं. वह अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. घर में जीतकर वह टॉप पर जाना चाहेगी. आरसीबी ने आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वह छठे पायदान पर है. उसकी कोशिश रहेगी कि लखनऊ को हराकर वह ऊपर जाए. दोनों टीमें इस सीजन में पहले आपस में खेल चुकी हैं. यह मुकाबला बैंगलोर के घर में हुआ था जहां पर लखनऊ ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत हासिल की थी.