LLC, T20 : 23 चौके व 5 छक्के, गंभीर-उथप्पा पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे, 75 गेंदों में 159 रन ठोक मैच किया समाप्त
कतर के दोहा में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों के बीच लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) खेली जा रही है. जिसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी ने विरोधी टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख डाली. मिस्बाह उल हक़ की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया महाराजा की तरफ से रॉबिन उथप्पा (88) और गौतम गंभीर (61) ने ओपनिंग में ही 12.3 ओवर यानि 75 गेंदों में बिना विकेट गंवाए 159 रन ठोककर टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिला डाली.