LLC : 48 साल की उम्र में गरजा पाकिस्तान के मिस्बाह का बल्ला, 73 रनों की पारी से गौतम गंभीर की इंडिया को खदेड़ा
कतर के दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) का 10 मार्च को आगाज हुआ. जिसमें पहला मैच गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया. एशिया की तरफ से शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम में 48 साल की उम्र में भी पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ ने बल्ले से धमाल मचा डाला. मिस्बाह ने गंभीर की इंडिया महाराजा के खिलाफ 50 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों से 73 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे एशिया ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए और इसके जवाब में गौतम गंभीर की 54 रनों की पारी के बावजूद इंडिया की टीम 156 रन ही बना सकी और उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.