LLC: गौतम गंभीर की कप्तानी पारी पर ब्रेट ली ने पानी फेरा, आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बना सके इंडिया महाराजा
लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) इंडिया महाराजा टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. 11 मार्च को कतर की राजधानी दोहा में खेले गए मुकाबले में कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Fifty) की 68 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद वर्ल्ड जायंट्स ने दो रन से मैच जीत लिया. उसने पहले खेलते हुए कप्तान एरॉन फिंच (53) और शेन वॉटसन (55) की फिफ्टी के बूते आठ विकेट पर 166 रन बनाए. इंडिया महाराजा के लिए हरभजन सिंह सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने दो ओवर में केवल 12 रन चार विकेट लिए. इसके जवाब में महाराजा टीम पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी. गंभीर के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने उसे निराश किया. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे लेकिन ब्रेट ली ने कमाल करते हुए महज पांच रन और पासा पलट दिया.