SportsToday

Legends League Schedule : गंभीर से लेकर अफरीदी, गेल और कैलिस तक, जानिए कब-कहां भिड़ेंगे क्रिकेट के लेजेंड्स, ये रहा पूरा शेड्यूल

legends league schedule : गंभीर से लेकर अफरीदी, गेल और कैलिस तक, जानिए कब-कहां भिड़ेंगे क्रिकेट के लेजेंड्स, ये रहा पूरा शेड्यूल
SportsTak - Fri, 10 Mar 02:47 PM

कतर में जहा पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हुआ था. उसी जगह अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर से लेकर क्रिस गेल, शहीद अफरीदी और साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी जैक्स कैलिस तक गेंद और बल्ले से  धमाल मचाने को तैयार है. ये सभ खिलाड़ी लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का हिस्सा है. जिसका आगाज 10 मार्च से कतर के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस लीग में तीन टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

 

एलएलसी में पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी तीन टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स खेलती हुईं नजर आएंगी. पिछला सीजन जहां भारत में खेला गया था. वहीं इस बार ये लीग कतर में खेली जाएगी. एलएलसी के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 8 बजे शुरू होंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं एलएलसी के मैच कब और कहां खेले जाएंगे और इनकी तीन टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

क्विक लिंक्स

free-games