SportsToday

LLC, T20 : अमला-कैलिस की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को पीटा, 105 रनों की साझेदारी से एशिया लायंस को दी मात

llc, t20 : अमला-कैलिस की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को पीटा, 105 रनों की साझेदारी से एशिया लायंस को दी मात
SportsTak - Fri, 17 Mar 08:14 AM

दोहा में खेली जाने वाली लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और जैक्स कैलिस की जोड़ी ने बल्ले से कहर बरपा डाला. वर्ल्ड जायंट्स की टीम से खेलते हुए दोनों बलेबाजों ने एशिया लायंस की टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. अमला और कैलिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई. जिससे वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को 151 रनों का लक्ष्य दिया और उनकी टीम 130 रनों पर ही ढेर हो गई और 20 रनों की हार का सामना करना पड़ा.

 

29 रन पर गिर गए थे तीन विकेट 


लेजेंड्स क्रिकेट लीग में 6वां मैच वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला गया. एशिया लायंस के कप्तान शहीद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया. इसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत सही नहीं रही और 29 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. तभी क्रीज पर बल्लेबाजी करने जैक्स कैलिस आए और उन्होंने ओपनर हाशिम अमला के साथ मिलकर मैच का रुख पलट दिया.

क्विक लिंक्स

free-games