LLC, T20 : अमला-कैलिस की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को पीटा, 105 रनों की साझेदारी से एशिया लायंस को दी मात
दोहा में खेली जाने वाली लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और जैक्स कैलिस की जोड़ी ने बल्ले से कहर बरपा डाला. वर्ल्ड जायंट्स की टीम से खेलते हुए दोनों बलेबाजों ने एशिया लायंस की टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. अमला और कैलिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई. जिससे वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को 151 रनों का लक्ष्य दिया और उनकी टीम 130 रनों पर ही ढेर हो गई और 20 रनों की हार का सामना करना पड़ा.