SportsToday

Kyle Mayers : 14000 किमी का तय किया सफर, आते ही IPL का अगला क्रिस गेल बना ये धुरंधर, 8 मैच में 20 छक्कों से मचाई तबाही

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैहैं.

kyle mayers : 14000 किमी का तय किया सफर, आते ही ipl का अगला क्रिस गेल बना ये धुरंधर, 8 मैच में 20 छक्कों से मचाई तबाही
SportsTak - Sat, 29 Apr 12:22 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत से करीब 14000 किलोमीटर दूर स्थित बारबाडोस यानि वेस्टइंडीज से आने वाले काइल मायर्स ने अपने बल्ले की तबाही से सभी फैंस के दिलों में जगह बना डाली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने के बाद से सभी फैंस सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज को आईपीएल का अगला क्रिस गेल तक बुलाने लगे हैं.

 

टेस्ट डेब्यू में जड़ा था दोहरा शतक 


मायर्स की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए 2012 में अंडर-19 क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने साल 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा. बांग्लादेश के खिलाफ साल 2021 में जहां मायर्स ने वनडे डेब्यू किया. वहीं टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रच डाला था. मायर्स ने अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिससे वह डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के 6वें बल्लेबाज बन गए थे. मायर्स के इसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर टीम ही टीम से जोड़ लिया था.