Kyle Mayers : 14000 किमी का तय किया सफर, आते ही IPL का अगला क्रिस गेल बना ये धुरंधर, 8 मैच में 20 छक्कों से मचाई तबाही
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैहैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत से करीब 14000 किलोमीटर दूर स्थित बारबाडोस यानि वेस्टइंडीज से आने वाले काइल मायर्स ने अपने बल्ले की तबाही से सभी फैंस के दिलों में जगह बना डाली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने के बाद से सभी फैंस सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज को आईपीएल का अगला क्रिस गेल तक बुलाने लगे हैं.