SportsToday

IND vs AUS : अहमदाबाद टेस्ट मैच में केएस भरत ने टपकाया आसान कैच, फैंस को आई पंत की याद, कहा - 'इसका करियर खत्म'

ind vs aus : अहमदाबाद टेस्ट मैच में केएस भरत ने टपकाया आसान कैच, फैंस को आई पंत की याद, कहा - 'इसका करियर खत्म'
SportsTak - Thu, 09 Mar 10:53 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. लेकिन तभी मैच के शुरुआती पलों में ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले केएस भरत ने उमेश यादव की गेंद पर आसान सा कैच टपका दिया. जिसके बाद फैंस ने भरत को जहां सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर डाला. वहीं कई फैंस को ऋषभ पंत की भी याद आ गई.

 

भरत ने टपकाया आसान सा कैच 


अहमदाबाद की पिच पर शुरुआत में गेंद काफी स्विंग कर रही थी. जिससे विकेटकीपर केएस भरत अपना सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे थे. भरत से पहले ही मैच में एक दो गेंद छूट चुकी थी. इसके बाद पारी के 6वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर बड़ी घटना घटित हो गई. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उमेश यादव की 5वीं गेंद ने हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद उनके बल्ले से होते हुए विकेटकीपर केएस भरत के पास गई. इस पर कीपर भरत गेंद को जज नहीं कर सके और उन्होंने अपने पास आती आसान सी कैच को टपकाकर हेड को जीवनदान दे डाला.