केएल राहुल पर दो क्रिकेटर्स में घमासान, वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा को घेरा, रोहित शर्मा वाले ट्वीट से साधा निशाना
केएल राहुल (KL Rahul) के टेस्ट करियर की फॉर्म को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठाने वालों में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का नाम भी आता है. वे प्रमुखता से केएल राहुल को निशाने पर ले रहे हैं और अपने पक्ष में आंकड़े भी रखे रहे हैं. कुछ लोग राहुल का बचाव कर रहे हैं और इनमें आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी हैं. अब केएल राहुल की फॉर्म को लेकर वेंकटेश और आकाश आमने-सामने हो गए हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने तर्क रख रहे हैं और साथ ही एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. वेंकटेश प्रसाद ने 21 फरवरी को एक के बाद एक कई ट्वीट कर आकाश पर पलटवार किया.