SportsToday

KKR vs PBKS: रिंकू सिंह फिर बने हीरो, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर किया पंजाब का बेड़ा गर्क, कोलकाता की बल्ले-बल्ले

KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नीतीश राणा के शानदार अर्धशतक के बाद आखिरी ओवर्स में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के विस्फोटक खेल के बूते पंजाब किंग्स को पांच विकेट से पीट दिया.

KKR vs PBKS: रिंकू सिंह फिर बने हीरो, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर किया पंजाब का बेड़ा गर्क, कोलकाता की बल्ले-बल्ले
SportsTak - Mon, 08 May 11:26 PM

KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नीतीश राणा के शानदार अर्धशतक के बाद आखिरी ओवर्स में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के विस्फोटक खेल के बूते पंजाब किंग्स को पांच विकेट से पीट दिया. 180 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने पांच विकेट गंवाकर गेंद बाकी रहते हासिल किया. राणा ने 38 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 51 तो रसेल ने 23 गेंद में तीन छक्कों व इतने ही चौकों से 42 रन बनाए. रिंकू ने फिर से मैच खत्म किया और आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया. वे 10 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 21 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाए थे. उसकी तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. मगर उनकी टीम के गेंदबाज एक बार फिर से लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे.

 

यह कोलकाता की 11 मैचों में पांचवीं जीत रही. अब उसके भी आरसीबी, पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस के बराबर 10 अंक हैं. इस तरह प्लेऑफ की रेस काफी रोचक हो गई है. पंजाब भी अब कोलकाता के साथ अंक तालिका के बीच में ट्रेफिक जाम में फंसी हुई है. पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले कई रणनीतिक गलतियां की जो आखिर में भारी पड़ गई. इनमें एक बड़ी गलती बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हरप्रीत बराड़ से महज एक ही ओवर कराना रहा. इस ओवर में केवल चार रन गए थे और एक विकेट मिला था.