SportsToday

KKR vs PBKS: पंजाब की पहले बैटिंग, टीम में आया श्रीलंका का शेर, जानिए कोलकाता की प्लेइंग इलेवन कैसी है

KKR vs PBKS:आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइ़ट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच है.

KKR vs PBKS: पंजाब की पहले बैटिंग, टीम में आया श्रीलंका का शेर, जानिए कोलकाता की प्लेइंग इलेवन कैसी है
SportsTak - Mon, 08 May 07:05 PM

KKR vs PBKS:आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइ़ट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच है. इसमें पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पंजाब ने एक बदलाव किया है और मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षा को शामिल किया है.

 

टॉस जीतकर धवन ने कहा कि विकेट काफी सूखा लग रहा है जिसकी वजह से बड़ा स्कोर बनाने और उनसे लक्ष्य का पीछा कराया जाएगा. इंपैक्ट प्लेयर के आने से बैटिंग में गहराई आई है और इससे लगातार 200 प्लस रन बन रहे हैं. कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने भी कहा कि टॉस जीतने पर वे भी बैटिंग करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की है.