KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता के घर में घुसकर लिया बदला, शंकर-मिलर ने 39 गेंद में चौके-छक्के बरसाकर लूटी महफिल
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में भी शानदार खेल जारी रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से धूल चटा दी.
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में भी शानदार खेल जारी रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से धूल चटा दी. 180 रन के लक्ष्य को हार्दिक पंड्या की टीम ने केवल तीन विकेट खोकर 13 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम लिख लिया. जीत के नायक विजय शंकर (51) और डेविड मिलर (32) की नाबाद पारियां रहीं. इन दोनों ने 39 गेंद में 87 रन की अटूट साझेदारी की और कोलकाता से मैच छीन लिया. जब ये दोनों क्रीज पर आए तब गुजरात की हालत अच्छी नहीं थी और केकेआर के गेंदबाजों की तूती बोल रही थी. कोलकाता ने सात विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 81 रन की धमाकेदार पारी खेली. आखिरी ओवर्स में आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 34 रन बनाए.