SportsToday

PSL 2023: रिजवान की मुल्तान सुल्तान्स ने लगातार तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह, पोलार्ड का धांसू खेल, 84 रन से लाहौर की हार

psl 2023: रिजवान की मुल्तान सुल्तान्स ने लगातार तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह, पोलार्ड का धांसू खेल, 84 रन से लाहौर की हार
SportsTak - Wed, 15 Mar 11:49 PM

मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की मुल्तान सुल्तान्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कमाल कर दिया है. टीम लगातार तीसरी बार पीएसएल के फाइनल में पहुंची है. मुल्तान ने शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स को 84 रन से हरा दिया. कलंदर्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 76 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम को यहां 161 रन के लक्ष्य का पीछा करना था.

 

मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी की और उस्मान खान और मोहम्मद रिजवान ने टीम को धांसू शुरुआत दिलाई. पावरप्ले में ही टीम ने 46 रन ठोक दिए थे. लेकिन लाहौर की तरफ से हारिस रऊफ ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने उस्मान को 29 रन पर चलता किया. इसके बाद राइली रूसो ने रऊफ की गेंद पर छक्का जड़ा और 11वें ओवर में वो भी जमान खान के हाथों चलते बने.