SportsToday

Kedar Jadhav : IPL 2023 सीजन में कर रहा था कमेंट्री, 7 दिन में दो बार उठाता था बल्ला, एक फोन कॉल से कैसे बना RCB का हिस्सा, अब खोला राज

भारतीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट खेलते हुए कमेंट्री की और फिर मैदान में वापसी से अपना नाम भी बनाया.

kedar jadhav : ipl 2023 सीजन में कर रहा था कमेंट्री, 7 दिन में दो बार उठाता था बल्ला, एक फोन कॉल से कैसे बना rcb का हिस्सा, अब खोला राज
SportsTak - Fri, 05 May 11:27 AM

भारतीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट खेलते हुए कमेंट्री की और फिर मैदान में वापसी से अपना नाम भी बनाया. कार्तिक की ही तरह टीम इंडिया के कभी दमदार बल्लेबाज माने जाने वाले 38 साल के केदार जाधव ने भी क्रिकेट में अपना करियर समाप्त होता देख सप्ताह के सात दिन में दो बार बल्ला तो जबकि सभी दिन के लिए माइक को थाम लिया था. आईपीएल 2023 सीजन में वह कमेंट्री कर रहे थे. लेकिन अचानक उन्हें एक फोन कॉल आया और वह कमेंट्री बॉक्स से सीधा आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में जा पहुंचे. इस पर केदार ने खुद वापसी पर बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे उनकी अचानक वापसी हो गई.

 

आरसीबी को थी बल्लेबाज की तलाश 


केदार जाधव आईपीएल 2023 सीजन के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. जबकि दूसरी तरफ आरसीबी में केजीएफ (कोहली, ग्लेन और फाफ) के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे थे. उनके मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार भी बाहर हो चुके थे. ऐसे में आरसीबी को एक बल्लेबाजी की कमी खल रही थी. जिसके लिए आरसीबी ने कमेंट्री करने वाले केदार जाधव को फोन घुमाया.