Kedar Jadhav : IPL 2023 सीजन में कर रहा था कमेंट्री, 7 दिन में दो बार उठाता था बल्ला, एक फोन कॉल से कैसे बना RCB का हिस्सा, अब खोला राज
भारतीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट खेलते हुए कमेंट्री की और फिर मैदान में वापसी से अपना नाम भी बनाया.
भारतीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट खेलते हुए कमेंट्री की और फिर मैदान में वापसी से अपना नाम भी बनाया. कार्तिक की ही तरह टीम इंडिया के कभी दमदार बल्लेबाज माने जाने वाले 38 साल के केदार जाधव ने भी क्रिकेट में अपना करियर समाप्त होता देख सप्ताह के सात दिन में दो बार बल्ला तो जबकि सभी दिन के लिए माइक को थाम लिया था. आईपीएल 2023 सीजन में वह कमेंट्री कर रहे थे. लेकिन अचानक उन्हें एक फोन कॉल आया और वह कमेंट्री बॉक्स से सीधा आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में जा पहुंचे. इस पर केदार ने खुद वापसी पर बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे उनकी अचानक वापसी हो गई.