SportsToday

इंग्लैंड की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, 19 साल तक मचाई धूम, बनाए कई धमाकेदार रिकॉर्ड

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन सिवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

इंग्लैंड की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, 19 साल तक मचाई धूम, बनाए कई धमाकेदार रिकॉर्ड
SportsTak - Fri, 05 May 05:23 PM

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन सिवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने 19 साल तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और कुल 267 मैच खेले. 2004 में उन्होंने डेब्यू किया था और साउथ अफ्रीका में फरवरी 2023 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लए 335 विकेट चटकाए. इनमें 170 वनडे, 114 टी20 और 51 टेस्ट में लिए. वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. साथ ही टेस्ट में उनके 51 विकेट इस सदी में किसी भी गेंदबाज की तरफ से सबसे ज्यादा हैं.

 

कैथरीन ने अपने करियर में तीन वर्ल्ड कप और चार एशेज सीरीज जीती. वह 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच चुनी गई थी. संन्यास का ऐलान करते हुए कैथरीन ने कहा, '19 साल बाद मैं अपने इंटरनेशनल सफर के अंत पर हूं. मैंने सोचा था कि कभी यह फैसला नहीं ले पाऊंगी मगर मैंने ऐसा किया और यह अभी तक जीवन का सबसे मुश्किल फैसला है. जो कुछ भी मैंने किया है वह कभी न तो मेरा सपना रहा और न ही मैं कभी ऐसा करना चाहती थी. मैं केवल अपने परिवार को गौरवान्वित करना चाहती थी. और जो कुछ मैंने हासिल किया वह मुझे इन सबसे काफी आगे ले गया.'

क्विक लिंक्स