22 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज का डेब्यू मैच में धमाका, अफरीदी की टीम के उड़े होश, 67 रन से कराची ने जीता सीजन का पहला मैच
कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ बवाल प्रदर्शन करते हुए पीएसएल के 8वें एडिशन का पहला मुकाबला जीत लिया है. लेकिन दोनों टीमों के बीच जिस एक गेंदबाज ने बड़ा अंतर पैदा किया वो अकिफ जावेद रहे. इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर शाहीन अफरीदी की टीम के होश उड़ा दिए. कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 186 रन का टारेगट सेट किया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 17.3 ओवरों में ही 118 रन पर ऑलआउट हो गई.